अनपरा (सोनभद्र) दिशिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अर्न्तगत सामाजिक कल्याण के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अनपरा रेलवे स्टेशन के यात्रियों को बैठने की सुविधा हेतु तीन सीट वाली छः बैंच प्रदान किया। दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इन्दू यादव ने स्वंय अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन जाकर यह सुविधा प्रदान की तथा कहा कि सर्दी, गर्मी व वर्षा ऋतु में प्रतिक्षारत यात्रियों के बैठने की यह सुविधा काफी उपयोगी सिद्ध होगी । इससे पूर्व दिशिता महिला मंडल की टीम ने इस चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी को देखते हुए अनपरा रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर व प्यूरीफायर भी लगवाया था, इस पुनीत कार्य के लिए लोग महिला मंडल को साधुवाद देते नहीं थक रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्याऐं विभा शैलेश सिंह, बबीता सिंह, सपना तिवारी, तपस्वनी नायक, कविता श्रीमाली, विभा सिंह, ऋतु दवे, तुलिका श्रीवास्तव, रजनी रूगंटा, व सीमा बियाला प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
अनपरा रेलवे स्टेशन प्रभारी आर के झा ने महिला मण्डल टीम का स्वागत करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होनें कहा कि यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह बैठने हेतु तीन सीट वाली छः बैंच साथ ही पूर्व प्रदत्त वाटर कूलर व प्यूरीफायर काफी उपयोगी साबित हो रहा है। प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रीगणों ने दिषिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा इस पुनीत कार्य की सरहना करते हुए आभार व्यक्त किया।