बालिका छात्रावास का बाउंड्री वॉल टुटा, बनवाने उठी मांग

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। जिला मुख्यालय उरमौरा स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का बाउंड्री वॉल टुट कर गिर जाने से बाहरी अराजक तत्वों नशेड़ीयो का खतरा बन‌ जाने का खतरा बन गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के बी एन गुप्ता क्षेत्रिय मंत्री,

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में समाज कल्याण विभाग अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के व्दारा राजकीय अनुसूचित जाति

बालिका छात्रावास संचालित है। जिसमें बाहरी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह बालिकाएं रह कर रावर्टसगंज के कई विद्यालयों में पढ़ती हैं। कुछ दिन पूर्व बालिकाओं का छात्रावास बाउंड्री वॉल टुट कर गिर गया है। जिससे अराजक तत्वों नशेड़ीयो व्दारा कभी भी छात्रावास में घुस कर बड़े वारदात का अंजाम दे सकते है और उक्त छात्रावास में किसी भी तरह का सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था भी नहीं किया गया है। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। उक्त सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग किया है।

Translate »