विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनिखाड़ गांव में रविवार की शाम ट्रैक्टर ट्राली से दबकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन निजी वाहन से दुद्धी सीएचसी लेकर आये जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉ शाह आलम ने युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, चिकित्सक के मुताबिक युवक का दाहिना पैर

टूट गया वहीं दाहिना हाथ का बांह बुरी तरह से फट गया है|
38 वर्षीय राजेश्वर पुत्र रामवृक्ष अपने खेत मे रास्ता बनाने के लिए मिट्टी बराबर कर रहा था ,वही ट्रैक्टर मिट्टी लेकर बारी बारी से आ रहे थे | इसी दौरान एक ट्रैक्टर का ट्राली उबड़ खाबड़ जमीन में पलट गया जिसकी चपेट में युवक आ गया। और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी वाहन से अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal