प्रीमियर लीग नाइट कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ मैत्रीपूर्ण मैच से हुआ शुभारंभ

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। बाबा डीहवार प्रीमियर लीग नाइट कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दुद्धी टाउन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन के द्वारा भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान पर बीती रात्री जोरदार आतिशबाजी और रोशनी के चकाचौंध में की गई। पत्रकार

प्रशासन व व्यापार मंडल विंढमगंज के द्वारा मैत्रीपूर्ण मैच में पत्रकार प्रशासन ने मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की।
बीती रात मीडिया प्रशासन व व्यापार मंडल विंढमगंज के बीच मैत्रीपूर्ण मैच का शुभारंभ करने पहुंचे दुद्धी टाउन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया दीप प्रज्वलित होते ही खेल मैदान में कमेटी के द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई जो देखने लायक थी तत्पश्चात चेयरमैन के हाथो मैच का शुभारंभ फीता काटकर के किया गया। चेयरमैन कमलेश मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही गर्व का आज दिन है विंढमगंज वासियों के लिए की बीते वर्ष से ही रात्रि में रोशनी के चकाचौंध में क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है मै आयोजकों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों को धन्यवाद देता हूं तथा मैच खेल

की भावना से खेलें, खेलने से शरीर, मन, मस्तिष्क स्वस्थ रहता है जब शरीर स्वस्थ रहता है तो नित्य प्रतिदिन आप नई ऊंचाइयों 55 रन बनाए जिसमें कैप्टन विकास कुमार जयसवाल उर्फ टिंकू ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया व प्रशासन की टीम ने 8 ओवर में ही मात्र 3 विकेट खोकर जीत अपने नाम की। जिस में सर्वाधिक रन हिमांशु कुमार ने 18 रन बनाए प्रदीप कुमार ने 14 रन बनाए तथा कैप्टन शमीम अंसारी ने 7 रन का अहम योगदान दिया।

वही बॉलिंग करते हुए हिमांशु ने 2 विकेट, उदय दो विकेट व प्रभात ने दो विकेट लिए। मैच समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने मीडिया प्रशासन को विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा व्यापार मंडल विंढमगंज को उप विजेता ट्राफी से नवाजा गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लु, संयोजक आकाश सिंह सहित राम नरेश पासवान, बुटबेढवा़ ग्राम प्रधान श्रीमती तारा देवी, दिलीप पांडे, सुमित सोनी, संजय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, राजेश रावत, विनोद पासवान, विष्णु अग्रहरि, देवेश मोहन सहित दर्जनों लोग मंचासीन होकर मैच का भरपूर आनंद उठाएं वही पूरे मैच का आंखों देखा हाल कमेंटेटर अमरजीत कुमार केसरी ने सुनाया।

Translate »