
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
G-20 देशों के मेहमान देखेंगे भव्य मां गंगा की महा आरती दशाश्वमेध घाट गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में होगे शामिल
G20 सम्मिट की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भव्य मां गंगा की आरती देखेंगे। इसके लिए गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारियो को पूरा कर लिया गया है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। और प्रधानमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठक कराई जा रही हे जो की हम सभी काशी वासियों के लिए गर्व की बात है। विदेशी डेलिगेशन का काशी आगमन हो रहा है। मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में भाग लेंगे। सेवा निधि की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। 9 अर्चक मां गंगा की भव्य महा आरती करेंगे 18 देव कन्याएं रहेंगी जो की मां गंगा की महा आरती को ओर भी भव्यता प्रदान करेगी दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal