सोन साहित्य संगम ने स्मृति शेष मुनीर बख्श आलम की पुण्यतिथि पर की घोषणा
आलम साहब की पुण्यतिथि 10 जून पर उनकी स्मृति में संस्था प्रत्येक वर्ष देती है एक साहित्यकार को यह सम्मान
सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद सोंनभद्र के महान शायर स्मृति शेष मुनीर बख्श आलम की पुण्यतिथि पर सोन साहित्य संगम सोंनभद्र द्वारा प्रति वर्ष साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसी एक साहित्यकार कवि को दिया जाने वाला “आलम स्मृति साहित्य गौरव सम्मान” इस वर्ष जनपद सोंनभद्र के अति वरिष्ठ वयोवृद्ध साहित्यकार कवि शायर चंद्रकांत द्विवेदी को दिए जाने का निर्णय संस्था की चयन समिति द्वारा लिया गया है। संस्था द्वारा यह सम्मान चयनित साहित्यकार के घर पर जाकर दिया जाता हैं जिसमे संस्था के पदाधिकारी संस्था द्वारा दिया जाने वाला सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम आदि देकर चयनित साहित्यकार का विधिवत सम्मान करते हैं। संस्था सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने उक्त निर्णय की सूचना देते हुए बताया है कि बहुत जल्द संस्था के पदाधिकारी संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में सीमेंट निगम के पूर्व वरिष्ठ लेखाधिकारी, कवि एवं साहित्यकार चंद्रकांत द्विवेदी के आवास पर जाकर उनका अभिनंदन कर यह सम्मान भेंट करेंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal