10जून को नाईट कास्को क्रिकेट सीजन-2 का होगा आगाज

दुद्धी विधानसभा के विधायक रामदुलार गोंड़ करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

उद्दघाटन मैच मे पत्रकार, प्रशासन व व्यापारी के बीच होगा मुकाबला

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के विशाल खेल मैदान पर आगामी शनिवार की रात्रि आठ बजेे से डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट कास्को क्रिकेट सीजन-2 पत्रकार, प्रशासन व व्यापारी के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन मैच का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे गौड करेंगे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी व संयोजक आकाश सिंह ने बताया कि बीते वर्ष से ही लाइट के चकाचौंध में नाइट कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र से सटे झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश से लगभग 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं यह मैच लगभग दो सप्ताह चलेगा। बीते वर्ष इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सीरीज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की टीम ने अपने नाम की थी तथा उपविजेता विंढमगंज महादेव-11 क्रिकेट क्लब रही थी। इस वर्ष भी पूरे व्यवस्थित तरीके से खेल मैदान को साफ सुथरा व सुसज्जित करने के साथ-साथ बाउंड्री से लगे लगभग एक दर्जन जगहों से लाइट की चकाचौंध रोशनी बनाए रखने के लिए तैयारी जोरों शोर से चल रही है आगामी 10 जून को मैच का शुभारंभ पत्रकार प्रशासन व व्यापारी के बीच मैत्रीपूर्ण खेल का शुभारंभ किया जाएगा। मैच शुभारंभ होते ही दर्जनों गांव के हजारों क्रिकेट प्रेमी प्रतिदिन बाउंड्री पर बने स्टेडियम पर बैठकर मैच का भरपूर आनंद उठाते हैं जिसमें स्थानीय प्रशासन व कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है।

Translate »