
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
नागरिक सुरक्षा प्रखंड कलेक्ट्रेट वाराणसी के तत्वाधान में आज दिनांक 8 जून 2023 को अक्षय पात्र मध्यान भोजन केंद्र एलटी कॉलेज परिसर अर्दली बाजार में अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्मिकों को आग से बचाव की सैद्धांतिक जानकारी प्रदान करते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। डिविजनल वार्डन संजय कुमार राय द्वारा आग से बचाव के तरीके एवं उपलब्ध संसाधन से छोटी आग पर नियंत्रण के उपाय बताए गए। सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार द्वारा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, अग्निशमन अधिकारी खुर्शीद अहमद द्वारा होज रील, होज पाइप, केमिकल फायर एक्सटिंग्विशर का व्यावहारिक प्रयोग बताया गया जिसके माध्यम से लगभग 70 कार्मिक प्रशिक्षित किए गए।
कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार, डिविजनल वार्डन संजय कुमार राय, पोस्ट वार्डन अजय कुमार श्रीवास्तव, अग्निशमन अधिकारी खुर्शीद अहमद, अक्षय पात्र फाउंडेशन के रविंद्र दुबे एवं बड़ी संख्या में कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal