राखड़ लदा ट्रेलर पलटा, बाल बाल बचा ड्राइवर

— सड़क के बगल में पानी भर रहे थे बच्चे बड़ी घटना होने से बचारामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसोती- पुनर्वास बाई पास मार्ग पर गुरुवार की दोपहर राखड़ लोड एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे बड़ी घटना होते होते बच गई। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी रिहन्द पावर प्लांट से राखड़ लोड करके एक ट्रेलर रेणुकूट की तरफ जा रहा था की सिरसोती पुनर्वास बाई पास मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया और गाड़ी का पूरा राखड़ और गाड़ी बगल में लगे सौर ऊर्जा प्लेट पानी की टंकी और पाइप के ऊपर जा गिरा गनीमत यह रही कि दो बच्चे कुछ मिनट पहले ही पानी भर कर गए थे अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।ड्राइवर जवाहिर निवासी डाला (कोटा) ने बताया कि चोपन निवासी मनी सिंह की गाड़ी हैं राखड़ एनटीपीसी रिहन्द से लोड करके जा रहा था कि पुनर्वास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई।मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने बीजपुर पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जूट गई।

Translate »