Wednesday , September 11 2024

प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद, एक की मौत, कई घायल

करमा-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में आज सुबह प्रेम प्रसंग के चलते दो पटिदारों के बीच कहा-सुनी से बढ़ते-बढ़ते बात लाठी-डंडे तक पहुंच गई जिसमें दोनों पक्षो से लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल घोरावल

अस्पताल में भर्ती करवाया गया परंतु गंभीर स्थिति देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी दो गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर हो गए। वही राम बहाल उम्र 70 वर्ष की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया व मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार तथा थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह मौके पर निरीक्षण करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दियख। सुरक्षा के दृष्टिगत वहां पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

Translate »