लाखों रुपए की लागत से बन रही नाली निर्माण के गुणवत्ता पर लगा प्रश्न चिन्ह

ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बरवा टोला में विजय कुमार के घर से पप्पू विश्वकर्मा के घर तक 135 मीटर नाली 16लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत सदस्य के द्वारा बनाया जा रहा है।जिसका ग्रामीणों ने नाली निर्माण के गुणवत्ता

मानकों के विपरित बनाये जाने का जबरदस्त विरोध कर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में विक्रम भारती पूर्व प्रधान, राघवेन्द्र कुमार वार्ड सदस्य शिव गोविंद, चंद्रपति भारती, राजाराम, विश्वकर्मा, गौरी शंकर, इत्यादि लोगों ने बताया कि पहले ही दिन नाली निर्माण खोदाई में मजदूरों की

जे सी बी मशीन से कराया गया वहीं मानक के अनुसार ईंट, भस्सी, बालू की जगह घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं जगह – जगह पुरानी नाली को ही मरम्मत कर नया नाली दिखाया जा रहा है। जब इसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो ग्रामीणों को ठिकेदार के द्वारा तरह – तरह की धमकियां भी दी जा रही है। जिसका ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर तत्काल स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया गया है।

Translate »