वर्षाकाल में जनपद में कुल 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौधे किये जायेगें रोपित-जिलाधिकारी
कहा-वृक्षारोपण हेतु समस्त विभाग सभी आवश्यक तैयारियां समय से करें पूर्ण
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ही निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत वृक्षारोपण का कार्य किया जाये सुनिश्चित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित

करते हुए कहा कि वर्षाकाल में जनपद में कुल 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौधों का रोपण किया जाना है। वृक्षारोपण किये जाने हेतु जिन विभागों को जो भी लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, वह उनके अनुरूप गढ्ढों के खुदाई आदि का कार्य समय से पूर्ण कर लें और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य समय से पूर्ण करेें। उन्होंने कहा कि जनपद में जुलाई,2023 माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जायेगा, ऐसे में निर्धारित लक्ष्य के लगभग 70 प्रतिशत वृक्षारोपण का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नर्सरियों में उपलब्ध प्रजातिवार पौधों की सूची सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध करा दी जाये और जिस क्षेत्र में जिस प्राजाति के पौधे लगाने में सुगमता हो, उसी प्रजाति के पौधों को सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाये पौध रोपण के पश्चात उसके देख-रेख की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal