मारकुण्डी, करगरा, मीतापुर मार्ग गढ्डों में तब्दील
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मारकुण्डी मुख्य राज मार्ग स्थित करगरा मीतापुर मुख्य मार्ग पर जबरदस्त ओवर लोड भारी वाहनों के चलने सम्पूर्ण सड़क समेत पटरियां भी गड्ढों में तब्दील हो जाने से जगह – जगह जल जमाव से छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरों में तो पैदल, साईकिल, दो पहिया

वाहन यात्री आए दिन गढ्डों में गिर कर घायल होते रहते है। उक्त सम्बंध में संजय केशरी भाजपा मण्डल चोपन किसान मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि बालू गिट्टी साईडो से वाहनों पर मानक निर्धारित होने के बावजूद भी वाहन स्वामियों द्वारा वाहनों पर जबरदस्त ओवर लोडिंग वाहनों पर करा कर खदानो

से राज मार्गों पर जहाँ फर्राटेदार दौड़ती हैं, वही मारकुण्डी से करगरा मीतापुर मुख्य सिंगल सड़को पर जबरदस्त ओवर लोड बालू वाहनों के चलने से सड़कें कराहने के साथ जगह – जगह गढ्डों में तब्दील हो गया है। जहा जल जमाव से आए दिन

दुर्घटना होती रहती हैं। इसी क्रम में केशरी ने आगे बताया कि जब से बालू ठिकेदार के द्वारा सोन नदी से मारकुण्डी मीतापुर करगरा मुख्य मार्ग स्थित बलुई बंधी पहाडियों के सटे भारी वाहनो से बालू डम्प कराया जा रहा है। जिससे सड़कों की सुरत बिगड़ने के साथ बलुई बंधी पहाड़ियों पर भी प्रदुषित वातावरण से पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा हैं। उक्त सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal