डीप टी .एम .एस. (Deep T.M.S) मशीन असाध्य मानसिक रोगो की चिकित्सा के लिए एक वरदान

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।मानसिक बीमारियों में आज भी 40% बीमारियां ऐसी है जो कि दवाइयों या चिकित्सा से ठीक नहीं होती। गंभीर मानसिक बीमारियां जैसे डिप्रेशन, ओ.सी.डी., एंजाइटी, सिजोफ्रेनिया के पुरे तरह ठीक नहीं होने से व्यक्ति परिवार और समय पर बोझ बन जाता है। इसी समस्या को हल करने हेतु विज्ञान निरंतर प्रयासरत रहती है।

मैग्नेटिक स्टिमुलेशन यद्यपि 1980 से ही प्रचलित है लेकिन इजराइल की ब्रैनसवे कंपनी ने ये मशीन तैयार करके असाध्य मानसिक रोगो की चिकित्सा के लिए एक वरदान दिया है। इस मशीन को डीप टी .एम .एस. (Deep T.M.S) कहते है। निम्नलिखित बीमारियों में 80% से अधिक कारगर है जैसे डिप्रेशन (Depression), ओ. सी. डी(OCD), धूम्रपान की लत (Smoking addiction), अन्सियस डिप्रेशन (Anxious depression), मोटापा (obesity), स्किज़ोफ्रेनिआ (Schizophrenia), अल्झाइमर डिजीज (Alzhiemer disease), आटिज्म (Autism), बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder), क्रोनिक पेन (Chronic pain), मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple sclerosis), पार्किंसन डिजीज (Parkinson disease), पोस्ट- स्ट्रोक रिहैबिलिटेशन (Post-stroke rehabilitation), पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (Post-traumatic stress disorder)

उत्तर प्रदेश में यह पहली मशीन है। देवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ केयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (देवा मेन्टल हेल्थ केयर ) ने पूर्वांचल एवं आस पास के मरीज़ो के लिए ये सुविधा बहुत ही कम दामों में शुरू कर दी है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

पत्रकार वार्ता के दौरान, डॉ, वेणु गोपाल झंवर, निदेशक एवं मुख्य परामर्शदाता – देवा मेन्टल हेल्थ केयर ने बताया की Deep T.M.S मशीन का उद्घाटन दिनांक 07-06-2023 को 11 बजे श्री कौशल राज शर्मा , मंडलायुक्त वाराणसी के करकमलो द्वारा होगा।

Translate »