अनपरा (सोनभद्र) विश्व पर्यावरण दिवस/सप्ताह के उपलक्ष्य में एम.ई.आई.एल. के सहायक कम्पनी लैंको अनपरा पावर लिमिटेड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में सप्ताह की शुरूआत में वृहद वृक्षारोपण का अयोजन किया गया। लैंको अनपरा के स्टेशन हेड आनन्द कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण सप्ताह की शुरूआत की गई। इस दौरान उन्होंने औद्योगीकरण के कारण पृथ्वी के इकोसिस्टम में हो रहे तेजी से बदलाव के प्रति चिंता जाहिर करते हुए सभी कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का आवाहन किया। इस अवसर पर लैंको अनपरा के निदेशक संदीप गोस्वामी, अधिषासी निदेशक – ओ0एण्ड़एम0, अरूण कपूर व ए0वी0पी0 सन्तोष कुमार दुबे, वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा, महाप्रबन्धक एस0डी0 सिंह, कारखाना प्रबन्धक एस0के0 द्विवेदी व सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एच0एस0ई0 विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक हिमांशू वर्मा नें पर्यावरण के क्षेत्र में लैंको अनपरा द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि लैंको अनपरा प्लांट सभी आवश्यक पर्यावरणीय सहमति और पर्यावरण लाइसेंस को धारित करता है। संयंत्र में विभिन्न वायु, जल प्रदूषण नियंत्रण उपकरण स्थापित है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कर्मचारियों को प्लास्टिक के प्रयोग बंद करने हेतु शपथ दिलाई गई।