व्यापारियों के हितों के रक्षा के लिए सदैव रहूंगा तत्पर: कौशल शर्मा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष बने कौशल शर्मा

नगर के व्यापारियों ने बैठक कर नए अध्यक्ष को दी बधाई

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) ।नगर के व्यापारियों की एक बैठक युवा व्यवसाई कौशल शर्मा के आवास पर रविवार को हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल जी ने रावटसगंज निवासी कौशल शर्मा को सोनभद्र का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। सभा को संबोधित करते हुए कौशल शर्मा ने कहा कि जिस विश्वास से प्रदेश अध्यक्ष ने मेरा मनोनयन किया है उनके पैमाने पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा इतना ही नहीं संगठन में पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर उसे नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे। उत्साह से लवरेज श्री शर्मा ने कहां की किसी भी व्यापारी के अधिकारों का हनन नहीं होने

दिया जाएगा साथ ही किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सदैव व्यापारियों के साथ है उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी व्यापार एवं व्यापारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेगी । कहां व्यापारी ही समाज और देश को आर्थिक प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। श्री शर्मा की माने तो वर्तमान सरकार भी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है एवं योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है ।उन्होंने कहा कि व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व का अर्थ उन नीतियों का अनुसरण करना अथवा उन कार्यों को करना है जो समाज के लक्ष्य एवं मूल्यों की दृष्टि से वांछनीय है। वास्तविक अर्थ में सामाजिक दायित्वों के अंगीकरण से तात्पर्य है कि समाज की आकांक्षाओं को समझना एवं मान्यता देना साथ में अपने लाभ कमाने के हित को भी ध्यान में रखना । उन्होंने संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु व्यापारियों से व्यापक विचार विमर्श किया और अंत में प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के मूल्यों एवं नीतियों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सभा में मुख्य रूप से चंदन केसरी, प्रितपाल सिंह, रवि जायसवाल, जसकीरत सिंह, प्रशांत जैन, शरद जायसवाल, राजेश जायसवाल, पंकज कनोडिया, टीपू अली, सूर्या जायसवाल, दीप सिंह पटेल, विनोद जयसवाल, रमेश सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, अमित केसरी, कृष्णा सोनी शरद जायसवाल यशपाल सिंह, सुनील कुमार ,सरोज, चंद्र प्रकाश जायसवाल, संजय सिंह , सुनील सोनी, प्रतिक केसरी, अजय बहादुर सिंह, अमित वर्मा, शिवम केसरी, शरन जायसवाल, अमित केसरी, करण पाल, सिंह संजय सिंह, राजेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »