तीन डीसीएम ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तीन अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री दद्दन प्रसाद के निर्देशन में एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना बभनी थाना चोपन पुलिस पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा शनिवार को रात्रि समय लगभग 22.20 बजे थाना बभनी व एसओजी/ सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लेकर म्योरपुर की तरफ से इधर बहुत तेज गति से आ रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बभनी व एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा नधिरा मोड़ के पास वाराणसी-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 PB-03-AN-0666 में कुल 578 पेटियों में 5202 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा वाहन संख्या DCM नं0-HR-45-C-1105 से 627 पेटियों में 5643 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 1205 पेटी में कुल 10845 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “SALE IN PANJAB ONLY”) की बरामदगी कर मय चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0 51/2023 धारा 60/63/ आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में आज रविवार को थाना चोपन व एसओजी/ सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लेकर रांची जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा मारकुण्डी घाटी मामा होटल के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर 01 अदद वाहन DCM वाहन संख्या DCM नं0-HR-55-Y-7188 से 650 पेटियों में 5850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “SALE IN PANJAB ONLY” मय चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ अभियुक्तगण थाना बभनी मु0अ0सं0 51/2023 धारा 60/63/ आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि –
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली से उक्त माल को लोड किये थे एवं बाबा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात है एवं सोनू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के द्वारा फोन करके माल को झारखण्ड ले जाने के लिए बताया था एवं उनके द्वारा ही निर्देशित करने पर हम लोग ट्रकों को झारखण्ड ले जा रहे थे वहां पहुचने पर कुछ लोग आयेगें जिन्हे गाड़ी दे देना वह माल खाली करके ट्रक को 4-5 घण्टे में वापस दे देंगे । हम लोग रास्ता भटककर इधर आ गये हैं कि आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

पूछताछ अभियुक्त थाना चोपन मु0अ0सं0 108/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, भादवि-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि विक्रान्त शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात द्वारा पंजाब अमौर से शराब लोडकर मुझे गाड़ी मिली थी जिसे मुझे झारखण्ड ले जाने के लिए बताया था एवं उसके द्वारा ही निर्देशित करने पर मै ट्रक को झारखण्ड ले जा रहा था तथा मुझे बताया गया था कि वहां पहुचने पर कुछ लोग आयेगें जिन्हे गाड़ी दे देना वह माल खाली करके ट्रक को 4-5 घण्टे में वापस दे देंगे ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण थाना बभनी मु0अ0सं0 51/2023 धारा 60/63/ आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि –

  1. रघुवीर सिंह पुत्र करतार सिंह, निवासी लालबाई थाना लम्बी मुक्तसर साहब जनपद भटिण्डा पंजाब उम्र लगभग 40 वर्ष ।
  2. बलराम पुत्र अजमेर सिंह निवासी करनाल कोट मुहल्ला थाना सिटी जनपद करनाल हरियाणा उम्र लगभग 35 वर्ष ।

अभियुक्त थाना चोपन पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, भादवि-
01- विवेक मेहता पुत्र मोहन लाल निवासी गांव कलाहर, थाना ठियोग, तहसील ठियोग जिला शिमला कीयर हिमांचल प्रदेश उम्र लगभग 27 वर्ष ।

वांछित अभियुक्तगण थाना बभनी-

  1. बाबा पुत्र अज्ञात, पता अज्ञात
  2. सोनू पुत्र अज्ञात, पता अज्ञात ।

वांछित अभियुक्त थाना चोपन-
01.विक्रान्त शर्मा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात

बरामदगी का विवरण थाना बभनी:-

  1. 1205 पेटी में कुल 10845 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 85 लाख रूपये) बरामद ।
  2. दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 PB-03-AN-0666 तथा वाहन संख्या DCM नं0-HR-45-C-1105 (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये)।

बरामदगी का विवरण थाना चोपन:-
01- 650 पेटी में कुल 5850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 45 लाख 50 हजार रूपये) बरामद 02- 01 अदद वाहन DCM नं0-HR-55-Y-7188 (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)।

गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-

  1. प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
  2. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
  3. निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
  4. निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
  5. उप निरीक्षक रामसिंहासन शर्मा, जनपद सोनभद्र।
  6. उप निरीक्षक मनीष द्वीवेदी चौकी प्रभारी घुरमा थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
  7. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
  8. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
  9. हे0का0 भरत यादव, हे0का0 भैया लाल यादव, हे0का0 अक्षय कुमार, थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
  10. का0 मंजीत सरोज, का0 रितेश गोड़, का0 सत्यम सरोज, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
Translate »