सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। ऊर्जांचल की राजधानी ओबरा के शारदा मंदिर चौराहा बिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर एस एस एस होटल में आज 4 जून 2023 दिन, रविवार प्रातः 11:00 बजे से सोनभद्र गौरव अवार्ड पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन

किया गया है। उक्त जानकारी कार्यक्रम की आयोजक सरिता गिरी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी आनंद जी महाराज, प्रखर राष्ट्रवादी प्रभु प्रमुख संत प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रखर संत दिल्ली होंगे। मंच पर महास्वामी श्रीमद् धर्मदत्त जी महाराज,महंत पूज्य यन्मेजयशरणी जी, विशंभर

बुधौलिया, राजा दिलीप कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा, डॉ मुकेश साहू विराजमान होंगे। इस दौरान पत्रकारिता, साहित्य, कला, संस्कृति, लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रबुद्ध जनों को सोनभद्र गौरव अवार्ड 2023 प्रदान किया जाएगा। श्रीमती गिरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद के प्रबुद्ध जनों से समय से पहुंचने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal