प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अभियान में कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जनपद के 2 लाख 5 हजार किसानो को 450 करोड़ रूपये की धनराशि किसान बन्धुओं के खाते में किया जा रहा हस्तांतरित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मंत्री कृषि, शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही ने आज विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम हिनौता में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वृहद संतृप्तिकरण अभियान में पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा लगायी गयी स्टाल पर अन्नप्रासन व गोद भराई की रश्म अदायगी की. इस दौरान मंत्री ने एन0आर0एल0एम0 समूह के द्वारा बांस से बने नाव, जहाज के माॅडल को देखा और सराहना की, इसी प्रकार से राजस्व विभाग, कृषि, बैंकर्स, उद्यान विभाग द्वारा
लगायी गयी प्रदर्शनी को देखा और योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। आयोजित वृहद संतृप्तिकरण अभियान में उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अन्त्योदय के उद्देश्य को साकार करने के लिए समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नीतियों के कारण सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए पूरे प्रदेश के 59 हजार
गांवों में वृहद संतृप्तिकरण अभियान के तहत कैम्प लगाकर पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो भी पात्र लाभार्थी हैं। आयोजित कैम्प में पहुँचकर अपनी समस्याओं को निदान अपने ग्राम सभा में ही करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 11 करोड़ किसान बन्धुओं के खाते में हर साल 6 हजार रूपये की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है, जिसमें जनपद सोनभद्र में ही लगभग 2 लाख 5 हजार पात्र किसानों के खाते में 450 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देश के करोड़ो किसान बन्धुओं को लाभान्वित किया जा रहा है, इस योजना से अभी तक देश में 17 करोड़ से अधिक किसान बन्धुओं ने अपना बीमा कराया है और इस योजना के तहत 1.3 लाख करोड़ रूपये के दावों का भुगतान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि किसान पारदर्शी योजनान्तर्गत जनपद सोनभद्र में विभिन्न योजनाओं के 81 हजार 863 कृषकों को बीज रसायन एवं यंत्रों पर डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदान देकर लाभान्वित किया गया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान योजनान्तर्गत 582 कृषकों को विभिन्न क्षमताओं के सोलर पम्प पर सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जा रहा है, इसी प्रकार से प्रशिक्षित उद्यमी योजनान्तर्गत 56 कृषि स्नातको को प्रशिक्षित कर खाद, बीज एवं कीट नाशक हेतु लाईसेंस प्रदान कर रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई पर ड्राप मोर क्राप योजनान्तर्गत जनपद में 16 हजार 390 हेक्टेयर क्षेत्र के सापेक्ष 9796 लाभार्थी कृषक बन्धुओं को ड्रीप/स्प्रिकलर से लाभान्वित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि श्री अन्नपूर्णा योजना को लेकर विशेष पहल की गयी है, लोगों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जौ, कोदो, सांवा आदि की परम्परागत खेती करने हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने मा0 कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, उससे जनपद के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है और मंत्री जी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसका अनुपालन भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।