अनियंत्रित मारुति कार पुल से टकराई, लगी आग

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली घोरावल के महुआ पांडे गांव में अनियंत्रित मारुति कार पुल से टकराई जिससे मारुति में आग लग गई। आग जब तक पूरे गाड़ी को चपेट में लेती उसके पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया परंतु गाड़ी का पूरा इंजन जलकर खाक हो गया। गलीमत यही रही की गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को एकाएक झटका लगने के

कारण कुछ ही चोटें आई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ेगाँव राजपुर के मन्नू कोल ने कुछ दिन पूर्व अपनी लड़की की शादी ग्राम पंचायत मुसरधारा के भोला कोल के लड़के से किया था जिसकी विदाई कराने के लिए आज सुबह अपने घर से मुसर धारा के लिए रवाना हुए और विदाई की रस्म करा कर शाम लगभग सात बजे अपने घर के लिए निकले परंतु गांव से जैसे ही बाहर

कुछ दूरी पर जाने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और पुल से जा टकराई जिस कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से कार के इंजन में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की टक्कर बहुत तेज थी और कार मन्नू कोल ही चला रहे थे कार हादसे का कारण नशे का सेवन बताया जा रहा है जिस कारण मन्नू का कार से नियंत्रण खो गया और पुल में जाकर के टकरा गया जिस कारण कार में बैठी उसकी पुत्री रीना, पूजा व उसके एक रिश्तेदार को कुछ चोट आ गई जिसको निजी वाहन के द्वारा इलाज कराने के लिए किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक मरीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी।

Translate »