परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुआ छह दिवसीय समर कैंप

विवेकानंद


सागोबांध-सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में बच्चों के लिए विशेष उत्साहवर्धक व रुचि पूर्ण सीखने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र हरिवंश कुमार के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी

म्योरपुर विश्वजीत के मार्गदर्शन व ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव, राममूर्ति, विनोद पांडेय के सकुशल देखरेख में मंगलवार से म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के चयनित दर्जनों विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया है। पूर्व तय छ:दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों ने योगा ,कविता प्रिंट रीच मटेरियल , रीड अलांग पर

कार्य किया। बुधवार को बच्चों ने कहानी पर चर्चा बिग बुक पर रुचि पूर्ण पठन-पाठन किया। आज तीसरे दिन गुरुवार को दर्जनों विद्यालयों के साथ-साथ कंपोजिट विद्यालय सागोबांध में शिक्षक रमेश कुमार की उपस्थिति में बच्चों ने पेंटिंग, इंडोर गेम जैसे कैरम, चेस, लूडो, रस्सी दौड़ का भरपुर आनंद लिया ।बच्चों ने पोस्टर पर भी कार्य किया। शिक्षकों ने निपुण एप से बच्चों के निपुण लक्ष्य प्राप्ति का भी आकलन किया। बच्चों का

उत्साह वर्धन तथा सीखने के नए गुर भी सिखा रहे है ।इसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से रुचि कर शैक्षिक वातावरण में रचनात्मक कौशल का विकास किया जा रहा है। इस कैंप में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे विभिन्न सुनियोजित गतिविधियों में भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ा रहे हैं। अगर देखा जाए तो इस विशेष समर कैंप में सूरज की तीव्र तपन भी बच्चों को रोकने में नाकाम है। दिन प्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Translate »