बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी विकास खंड के चपकी गांव का मामला।
मजबूती से सड़क निर्माण नहीं हुआ और रिंगवाल नहीं बनवाया गया तो बड़े आंदोलन की दी चेतावनी।
ग्रामीणों ने कहा फोन पर टाल-मटोल करते रहे जेई व ठेकेदार।
बभनी। विकास खंड के चपकी व चक-चपकी गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दो महीने पहले साढ़े पांच किलोमीटर की सड़क बनवाई जा रही है जो व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है सोमवार को ग्रामीण सुबह से धरने पर बैठे रहे और ठेकेदार और जेई पहले की तरह टाल-मटोल करते रहे प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि महज दो महीने पूर्व हमारे गांव में रामदेव केशरी के घर से नंदू चमार के घर तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर की सड़क बनवाई गई है जो पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है राज्य सरकार के द्वारा लाखों की लागत से बनने वाली सड़क दो महीने भी नहीं चल सकी और धंसती जा रही है सोलिंग गिराकर सही तरीके से रोलर भी नहीं चलाया गया है एक लेयर गिट्टी डालकर सोलिंग ढक दी गई है जिससे जिससे गिट्टी पैर से खोदकर दिखाया कि प्रमाण के तौर पर इस सड़क की गुणवत्ता आप सभी के सामने है और बंधे पर रिंगवाल बनवाया जाना था जो नहीं बनवाया गया ठेकेदार व जेई से पूछे जाने पर आजकल टाल-मटोल करते रहे ग्रामीणों ने बताया कि रिंगवाल आजतक नहीं बन सका और रात के समय में जब सभी लोग सो रहे थे तब बंधे पर लोग आए और गिट्टी से सोलिंग ढक दिए जिससे बाईक व कार से चलने के बाद ही सड़क उखड़ने लगी रिंगवाल भी नहीं लगवाया गया प्रदर्शन कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य हरी प्रसाद श्यामलाल सुनील कुमार रंजन संजय विनोद अखिलेश हीरा सिंह जूनियर सिंह लड्डू सिंह जयसिंह अरविंद रामेश्वर राजनाथ समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की जांच कर संबोधित ठेकेदार व जेई पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है और यह भी कहा कि यदि कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।जब इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के जेई जितेंद्र तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं की सड़क खराब है। अभी हम जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खड़ा हुं आने के बाद मुलाकात करेंगे दोबारा फोन किए जाने के बाद भी वे जांच की बात न कहकर केवल मुलाकात की ही बात कहकर फोन काट दिए।