संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। चौकी क्षेत्र के साहिजन खुर्द गांव में बीती रात्रि एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के सहिजन खुर्द गांव में लालबहादुर पुत्र बंधु हरिजन उम्र 17वर्ष दरबे में कुछ मुर्गी पाल रखा है रात

में जब उसकी मुर्गी चिल्लाने लगी तब युवक को दरबे में कुछ जानवर घुसे होने का आभास हुआ उसे पकड़ने के लिए जब मुर्गी दरबा के अन्दर हाथ डाला तभी अन्दर घुस कर बैठे सर्प ने उसके हाथ में डस लिया। परिवार वालों को इसकी जानकारी मिलते ही उसे इलाज हेतू जिला अस्पताल लोढ़ी लेकर गये जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया परिवार के लोग उसे घर ले आए तथा नदी में प्रवाहित कर दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal