सर्वेश कुमार
सोनभद्र। जनपद के प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान, चोपन में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतिम दिवस पर शिविर में सक्रिय रूप से खेल, कला, संगीत, क्राफ्ट, निपुण लक्ष्य संबन्धित गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को अनिल कुमार गुप्ता (साइंटिस्ट-ई) जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और डॉ अशोक कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ओबरा प्रोजेक्ट चिकित्सालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के
निर्देशानुसार विकास खंड चोपन के सिंदूरिया न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान पर आयोजित शिविर में पड़रीपान के साथ-साथ गढ़ईयादव बस्ती और असनहवा से 5 से 13 वर्ष के 57 बच्चों ने नियमित रूप से उपस्थित होकर विभिन्न कौशलों का विकास किया। ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य बच्चों को ऐसे कार्यों से जोड़ना है, जिनसे उनमें रचनात्मकता का सृजन हो। साथ ही बच्चों को विभिन्न कलाओं की बारीकियों से परिचित कराना और कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करना है। शिविर के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई
। पेंटिंग्स,
क्राफ्ट, पाटरी और विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गयी थी जिसका अवलोकन अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा किया गया। वनिता मण्डल ओबरा की सदस्य रंजना गुप्ता और ममता गुप्ता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होने विद्यालय के बच्चों के रुझान को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बच्चो के कास्ट्यूम हेतु सहर्ष आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने अभिभावकों से उनके बच्चों की नियमित शिक्षा दीक्षा जारी रखने के संबंध में प्रेरित किया। आकांक्षी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर की प्रशासनिक पहल सरहनीय है। मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने शिविर की संचालक प्रधानाध्यापक अंजू जायसवाल और सहायक अध्यापक संज्ञा श्रीवास्तव द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों से विद्यालय के साथ-साथ आस-पास के सामाजिक परिवेश में शिक्षा के प्रति लाये गए सकारात्मक परिवर्तन की सराहना की। उन्होंने शिविर में अनुशासन बनाए रखने और उत्कृष्ट आयोजन में भागीदारी के लिए प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।