सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। रोजगार की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी मुहिम के तहत म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत रासपहरी में रोजगार संकट पर युवा संवाद का आयोजन हुआ। युवा संवाद में प्रस्ताव पारित कर सरकार से रोजगार का सवाल हल करने की अपील की गई। खासतौर पर सोनभद्र जैसे आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्रों में जहां रोजीरोटी के साधनों के अभाव और भुखमरी जैसी हालात में बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है। वहां रोजगार सृजन के लिए सरकार से विशेष अभियान चलाने की

मांग की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि अगर सोनभद्र के बैंकों में नागरिकों का जमा धन यहां के युवाओं को उद्यम लगाने के लिए लोन दिया जाए, समुचित तकनीक व बाजार सुनिश्चित किया जाए तो न सिर्फ युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने से पलायन रूकेगा बल्कि जनपद का विकास भी होगा। दरअसल सोनभद्र जनपद से बैंकों में जमा 68 प्रतिशत पूंजी का पलायन हो रहा है। वर्ष 2021 में बैंकों में जमा 9523 करोड़ रुपये में से महज 3034 करोड़ रुपये ही ऋण दिया गया। सरकार से यह भी मांग की गई कि जनपद में कृषि आधारित खासतौर पर दाल मिल व टमाटर प्रसंस्करण उद्योग लगाने से भी युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को भी वाजिब दाम मिल सकेगा। इस मौके पर मनरेगा में काम न मिलने, पेयजल संकट, प्राकृतिक संसाधनों व विकास मदों की बेइंतहा लूट, प्रदूषण की समस्या जैसे जनमुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। रासपहरी के पंचायत भवन में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले आयोजित संवाद में युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, संयुक्त युवा मोर्चा के म्योरपुर संयोजक आलोक सिंह गोंड, पंकज कुमार, आशीष कुमार, गुन्जा गोंड, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, सपना कुमारी, अंजना कुमारी, राजकुमारी, रानी, रीतू राधा, सुगवन्ती, जूगनू, निशा, दुर्गावती, गुलशन आदि ने अपने विचारों को रखा। बैठक का संचालन सविता कुमारी गोंड़ ने किया। इस मौके पर आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मंगरू प्रसाद गोंड, राजेंद्र प्रसाद गोंड, शिव प्रसाद गोंड, मनोहर गोंड आदि भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal