बच्चों का हो रहा समर कैंप में कलात्मक विकास व शारिरिक योगाभ्यास

शिक्षा की मुख्य धारा से बच्चों को जोड़ने का प्रयास जारी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार के निर्देशन में समर कैंप का आयोजन 22 मई से प्रारम्भ कर दिया गया है। सभी न्याय पंचायत में एक- एक केंद्र निर्धारित कर कैंप का संचालन किया जा रहा है, साथ ही

ई-पाठशाला के माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने का प्रयास जारी है। न्याय पंचायत बहुआर के गुरु परासी से प्रधानाध्यापक शाजमा खान के अथक परिश्रम से कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का सफलता पूर्वक समर

कैंप का संचालन किया जा रहा हैं तथा बच्चों को प्रतिदिन तरह-तरह की कलात्मक व शारिरिक योगाभ्यास की जानकारी दी जा रही हैं। शाजमा ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों

को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखना है ताकि ग्रीष्मावकाश के वजह से उनके अधिगम स्तर में गिरावट ना आने पाए। बीईओ धनंजय सिंह, नोडल एआरपी हृदेश कुमार सिंह के

द्वारा कैंप का अनुश्रवण कर शिक्षकों और बच्चों का उत्साह वर्धन किया जा रहा है। कैंप में बच्चों को निपुण लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधि चित्रकला, क्राफ्ट, खेल, शिल्प, संगीत, योगाभ्यास आदि का ज्ञानार्जन किया जा रहा है।

Translate »