शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत ओडहथा मे राजस्व गांव ओडहथा का तालाब विगत 40वर्षों से खुदाई के लिए बाट जोह रहा है। जबकि प्रदेश सरकार ने बरसात के पूर्व सूखे तालाबों को खुदाई करने का आदेश दे रखा है जिससे भूगर्भ का जल स्तर

बना रहे और पशु पक्षियों को गर्मी के मौसम में भी प्यास बुझाने के लिए समुचित व्यवस्था बनी रहे। ग्रामीण अनील पाण्डेय ने बताया कि गांव का तालाब मे 40वर्ष पूर्व खुदाई का कार्य हुआ था जो धिरे-धिरे मिट्टी से पट गया है और गहराई

कम हो गई है जिससे तालाब में पानी कम इकट्ठा होता हैं। तालाब में पानी कम होने से गर्मी की शुरुआत में ही इस वर्ष भी सूख गया है। ग्रामीण मनीष, दिनेश, बेचू ने कहा कि अगर बरसात के पूर्व तालाब की खुदाई का कार्य हो जाऐ तो गांव का जलस्तर बना रहेगा। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal