मनोयोग से किए गए हर कार्य में सफलता मिलती है: डॉ गोपाल सिंह

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में हुई बैठक

श्रावण अमावस्या 17 जुलाई से जिले की संस्कृति, संस्कार एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए निकलेगी यात्रा

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले में प्रकृति श्री के संस्कृति संस्कार के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्थापित 'गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट' की बैठक तीसरे ज्येष्ठ गुरुवार को संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 जुलाई श्रावण अमावस्या से यात्रा प्रारंभ करने की बात संत जन व आचार्य मार्गदर्शन में तय की गई।

बैठक में यात्रा के पूर्व की तैयारियों पर लोगों के विचार संकलित किए गए जिसमें डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि मनोयोग से किए गए हर काम में सफलता हर कदम पर मिलती है और इसके लिए हमें लोगों से संपर्क कर अपनी भावनाओं से जोड़ने की जरूरत है। इस बैठक में सनातन परंपरा के लिए समर्पित पकरी गांव निवासी छत्रिय संत बाबू शीतला सिंह का मार्गदर्शन उत्साहवर्धक रहा और गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने यात्रा की कार्य योजना को पटल पर रखा। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने सदस्यता अभियान व मार्ग की बाधाओं के बाबत सक्षम लोगों से संपर्क कर पूर्व की तैयारियों पर जोर देने की बात कही। इस दौरान ट्रस्ट के संपादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार पांडेय ‘राजू’ व संस्थापक सदस्य राजू चौबे ने 622 किलोमीटर चलने वाली यात्रा के मार्ग वासी गांव में व्यापक संपर्क व जनसमर्थन के बाबत कार्य योजना तैयार करने की बात कही। इस मौके पर पंचमुखी महादेव मंदिर के महंत लक्ष्मण दुबे, यात्रा के मार्गदर्शक दीवानी चूआं के महंत प्रयाग दास गिरी महाराज व सोन रेणुका त्रिवेणी संगम के पथ पर मौजूद दुर्गा मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरी ने इस आध्यात्मिक यात्रा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपना मार्गदर्शन दिया। आगे विस्तृत सदस्यता अभियान चलाने के उपरांत अंतिम योजना बैठक के तिथि पर विचार करने के प्रस्ताव के साथ बैठक संपूर्ण हुई।अंत में रोजगार सृजन केन्द्र स्वावलम्बी भारत मिशन के प्रभारी इन्द्र सेन सिंह ने अपनी अर्पण राशि समर्पित कर सदस्यता अभियान को गति प्रदान किया। बैठक में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य प्रशांत मिश्रा, अमित मिश्रा, विनीत तिवारी, डॉ रूबी गुप्ता, दीपक सिंह, राकेश देव पांडेय, अमरेश चेरो, रमेश पाठक, योगेंद्र बिंद, अनुराग पांडेय, अमरनाथ सिंह, संदीप पांडेय, दिलीप पासवान, आचार्य शिव कुमार मिश्रा, यज्ञ नारायण द्विवेदी, रमेश पाठक, रमेश चौबे, सच्चिदानंद मिश्र, मनोज देव पांडेय इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।

Translate »