विराट रुद्र महायज्ञ में दी जा रही जड़ी बूटियों की आहुति

भिखारी बाबा का भी भक्त प्राप्त कर रहे हैं आशीर्वाद

चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने चल रहा रूद्र महायज्ञ का आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह)। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में बुधवार को तीसरे दिन वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई। जड़ी बूटियों से आहुति दी गई। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया और हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद

लिया। आयोजित भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर उपासना स्थल परिसर में आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रूद्र महायज्ञ शुरू कराया गया। जड़ी बूटियों से आहुति दी जा रही है, ताकि समूचा वातावरण शुद्ध

रहे। मंदिर समिति के संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो गई है। प्रतिदिन दिल्ली से आए आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज द्वारा रामकथा सुनाई जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चल रहा है, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। रामचंद्र, रामवृक्ष, रामसूरत,मनोज केशरी, जनरैल सिंह, बच्चालाल जायसवाल, मीरा यादव, अमित कनौजिया, विशाल, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र गुप्ता, आलोक रावत, बुद्धिराम यादव, गोपाल केशरी, सुभाष मोदनवाल,साध्वी कृष्णावती, मीरा भट्टाचार्य,मुन्नी, सरोज सिंह, कृष्णा, राधा,संगीता, राजकुमारी, लीलावती, हीरावती, निशा, अजय कुमार यादव, रमाशंकर, नसीम कुरैशी, प्रियांशु, आकाश सिंह, अनिल, सौरभ आदित्य सिंह, नरेश कनौजिया, रेखा, राजीव कुमार,आरुष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »