
जामपानी व शिश्वा के जंगलों में चलाया गया काम्बिंग अभियान
म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने पीएससी बटालियन के साथ जामपानी व शिश्वा के जंगलों में काम्बिंग कर चरवाहों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें आगाह किया कि जंगल व कस्बा में आपको कोई भी सन्दिग्ध व्यक्तियों दिखता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचना करें आपका नाम गुप्त रखा जाएगा उन्होंने कहा कानून व्यवस्था चस्त दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर कांबिंग का अभियान पुलिस चलाती रहती है ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि गांव में आपको कोई भी बाहरी ब्यक्ति दिखता है या संदिग्ध व्यक्ति दिखता है या कोई अराजक तत्व गांव का माहौल बिगड़ने का प्रयास करता है तो आप तुरंत म्योरपुर पुलिस को सूचना दे प्रभारी निरीक्षक श्री लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि थाना क्षेत्र की जनता मुझसे 24 घंटे कभी भी आ कर थाने पर मुझसे बेहिचक मिल सकती है थाना आपका है पुलिस आपकी मित्र है पुसिस आपके सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं इस दौरान एसआई बृजेश कुमार पांडे कांस्टेबल राजेश कुमार मैं फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal