डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा देश व प्रदेश के युवा
सिलाई बुनाई कंप्यूटर सहित अन्य में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खंड अंतर्गत मारकुंडी स्थित उ० प्र० कौशल विकास मिशन कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर मंगलवार को विभिन्न समेस्टर में उत्तरण छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कराया गया। संस्था प्रबंधक मीनू चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कौशल प्रशिक्षण केंद्र के नेतृत्व में सिलाई, बुनाई, कंप्यूटर, हैंड एंब्रायडर सहित विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों के प्रशिक्षित के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कराया

गया। वही मौजूद राज्यसभा सांसद राम सकल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है यह सुविधा हर वर्ग हर जात धर्म मजहब के लोगों के लिए हैं जिनको लेकर किसी प्रकार से कोई भेदभाव नहीं है आप लोग बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त करें और एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचे जिसके लिए सरकार आपको हर प्रकार से सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। उसी क्रम में उ० प्र० कौशल विकास मिशन कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्य दिए जाते हैं जिससे कि हर क्षेत्रों में बच्चेे अपने तरीके का ज्ञान उपलब्ध करते हुए स्वावलंबी बने और बेहतर बनानेे के सरकार उनको डिजिटल प्रणाली से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं जिनमें लैपटॉप टेबलेट टॉपर बच्चों में वितरित कर उनको डिजिटल शिक्षा से जोड़कर एक बेहतर कल की शुरुआत भाजपा सरकार कर रही है। सांसद रामसकल ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है वही पिछड़े जनपद में शिक्षा का स्कोप बढ़ रहा है जिसको लेकर अच्छा संदेश प्रदेश में व देश में जनपद का मिल रहा है जिसमें सभी संस्थाओं व विद्यालयों का काफी सहयोग के साथ सरकार के चलाई जा रही योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर उठाएं लाभ। इस मौके पर, मीनू चौबे, संजय सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव, अंशु चौबे, रितेश, राहुल, सीमा, सुमन, पवन आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal