अवैध हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के दो आरोपी को 810 ग्राम हेरोईन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राबर्ट्सगंज, एसओजी स्वाट, सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के दो आरोपी को 810 ग्राम हेरोईन के साथ सनबीम स्कूल तिराहा ग्राम बिच्छी से घेराबंदी कर गिरफ्तार

किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 298/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । फरार अभियुक्त की तलाश टीम बनाकर की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, मनोज कुमार सिंह, एसओजी स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा ग्राम बिच्छी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा मौके से एक आरोपी फरार हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से कुल 810 ग्राम हेरोईन (कीमत लगभग इक्यासी लाख रुपये) बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, यह गिरोह मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है, हिरोईन की बड़ी खेप लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है। उक्त गिरफ्तार शुदा व्यक्ति वाराणसी की तरफ से आने वाली बस से सनबीम स्कूल तिराहा पर पिट्ठू बैग लेकर उतरे थे तथा मोटर साइकिल सवार वांछित अरुण सोनकर को हेरोइन दे रहे थे कि पुलिस टीम की दबिश से अरुण सोनकर फरार हो गया और राजा सोनी तथा सूरज सोनकर हेरोइन के साथ पकड़े गये तथा गिरफ्तार किए गए। फरार का आरोपी का विवरण अरुण सोनकर पुत्र महेश सोनकर निवासी नई बस्ती राबर्ट्सगंज इस मौके पर मौजूद पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक शेषनाथ पाल, जगदीश मौर्या, अतुल सिंह, अमर सिंह, शशिप्रताप सिंह, रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, अजीत यादव, सतीश कुमार, एसओजी टीम,
सौरभ राय, प्रकाश सिंह, अमित सिंह, रमेश गोंड़, प्रेम प्रकाश शामिल रहे। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Translate »