सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जिले के नगवां ब्लाक अन्तर्गत रायपुर थाना क्षेत्र के सिरपालपुर मेन रोड पर सुबह रविवार दो मोटर साइकिल के आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बतादें कि

राजेश प्रजापति पुत्र मन्नी प्रजापति ग्राम झरना जिला सोनभद्र, एवं गोपाल पुत्र हरी 45 वर्ष निवासी मरवटिया करमाव कमलेश पिता मोलन उम्र 40 वर्ष निवासी करमाव थाना रामपुर बरकोनिया और राजेश पिता मनी उम्र 35 वर्ष झरना

थाना रायपुर व श्याम लाल पिता बासदेव व राजू पिता प्रेम नाथ उल्हु शिवसागर बिहार एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि सिरपालपुर मेन रोड पर दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। सीएससी केंद्र वाहिनी लाया गया जिसे डॉक्टर ने चेकअप के बाद जिसमें दोनों चालको की मौत की पुष्टि की। जिन्हें पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal