खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव खेल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों की समीक्षा एवं स्थली निरीक्षण किया

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

अधिकारी अपने अपने सौपे गये दायित्वों का पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करें-खेल मंत्री

जिला प्रशासन एक कंट्रोल रूम स्थापित करे-गिरीश चंद्र यादव

सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय

खिलाड़ियों को जरूरत पड़ने पर नाडा द्वारा प्रेस्क्राइब दबाए ही उपलब्ध कराई जाए-खेल मंत्री

खिलाड़ियों के लिए जो भी होटल लिए उनका सुरक्षा मानकों के अनुरूप सत्यापन जांच करा लिया जाए-अपर मुख्य सचिव

बाहर से आ रहे खिलाड़ी बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए-नवनीत सहगल

कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, कोई ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए वाराणसी। उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव व और अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने शनिवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत आगामी 26 से 29 मई तक कुश्ती तथा 1 से 3 जून तक योगासन का वाराणसी में होने वाले आयोजन की तैयारियों का अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर समीक्षा की एवं स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत सभी अधिकारी अपने अपने सौपे गये दायित्वों का पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला प्रशासन को एक कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस अधिकारी को सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान ट्रैवल हेतु लगाए गए गाड़ियों के वाहन चालकों को लोकल स्थानों की संपूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सकों की उपस्थिति हर हालत में सुनिश्चित होनी चाहिए। मंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जरूरत पड़ने पर नाडा द्वारा प्रेस्क्राइब दबाए ही उपलब्ध कराई जाए। भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल एवं आसपास पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया। सफाई कर्मी मौके पर बिना कारण चक्रमण न करें, वे अपने एक निर्धारित स्थान पर बैठे। उन्होंने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले भोजन को गुणवत्तायुक्त उपलब्ध कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह इसे हर हालत में सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बेहतरीन होनी चाहिए, जिससे लोग तारीफ करें और गत दिनों वाराणसी में आयोजित तमिल संगमम कार्यक्रम की तरह संदेश दूर तक जाए। अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए जो भी होटल लिए उनका सुरक्षा मानकों के अनुरूप सत्यापन जांच करा लिया जाए। बाहर से आ रहे खिलाड़ी बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। स्टेशन आदि स्थानों पर समुचित संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती की जाए। डॉक्टरों की टीम आयोजन स्थल एवं होटलों में उपलब्ध होने चाहिए तथा होटलों के सभी कमरों में चिकित्सा के आपातकालीन नंबर अवश्य उपलब्ध हो।नजदीकी अस्पतालों में कुछ बेड भी रिजर्व रखने की व्यवस्था किया जाए। मेडिकल टीम के साथ एनसीसी के लोगो की ड्यूटी भी लगाए जाने का निर्देश दिया। काशी आने वाले मेहमानों को पर्यटन विभाग द्वारा दिए जाने वाले बैग में ओडीओपी की कैटलॉग एवं अंगवस्त्रम रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पानी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉल की उपलब्धता मौके पर सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, कोई ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि बीएचयू कार्यक्रम स्थल से वेस्ट को तत्काल मौके से हटाने के साथ ही फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। तत्पश्चात मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बीएचयू स्थित कार्यक्रम एवं आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। खेल आयोजित होने वाले स्थल पर मंत्री गिरीश चंद यादव ने तेजी से कार्य कराने तथा सुरक्षा मानकों को पूरी तरह अपनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी तैयारी समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाए। स्थानीय अधिकारी इस पर विशेष नजर रखें।

Translate »