सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की निगरानी एवं जांच हेतु गठित जनपद स्तरीय अधिकारियों की कमेटी स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें। यह बातें जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं के तहत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए कहीं।

उन्होंने बताया कि जांच कमेटी द्वारा प्रायः कार्यों की तथ्यपरक जांच न करके यह टिप्पणी अंकित कर दी जाती है कि कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक है, कहा कि यह स्थिति सर्वथा उचित नहीं है। उन्होंने उपरोक्त के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत आगणन में प्रावधानित कार्य की प्रगति मानक के संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराया जान सुनिश्चित करें, ताकि कराये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का बेहतर ठंग से मुल्यांकन किया जा सके। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़कों और बंधनों के निर्माण के जाॅच हेतु गठित समिति द्वारा उक्त जाॅच के मामले में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal