शाहगंज-सोनभद्र। जिला मुख्यालय से सटे हुए शाहगंज सबस्टेशन मे पिछले कुछ दिनों से विद्युत कटौती होने से उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त है। इस चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में 10से 12घंटे बिजली कटौती होने जहाँ व्यापारियों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है वही किसानों की सब्जी की खेती सूखने के कगार पर है जिससे विभाग के प्रति उपभोक्ताओं मे असंतोष व्याप्त है। जबकि सबस्टेशन से पांच फिडरो की बिजली आपूर्ति की जाती हैं जिससे सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं जहाँ पानी पीने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर हैंडपंप मे समरसेबुल लगाकर टंकी भरने का निर्देश हैं वावजूद समय से बिजली न मिलने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को समय से पानी भी पीने को भी नही मिल पा रहा है। जबकि सोनभद्र जिले के घोरावल ब्लॉक में दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी पीने के टैंकर भी चलाया जाता हैं लेकिन बिजली कटौती से टैंकर मे पानी नही भरा जा रहा है जिससे ग्रामीणों के पानी पीने की भी विकट समस्या खडी नजर आ रही है। उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं, व्यापारियों व किसानों व पानी पीने की समस्या का समाधान निकल सके व अनावश्यक बिजली कटौती से छूटकारा मिल सके।