
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।जानकारी के अनुसार विगत शनिवार को स्थानीय जरहा गांव निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को गांव के ही दो युवक बहला फुसला कर कही भगा ले गए तहरीर मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने जरहा गांव के ही एक घर से किशोरी को बरामद कर लिया व किशोरी को मेडिकल मुआयना एवं मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया व फरार आरोपी युवक की तलाश करने लगी।गुरुवार की अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक सूरज दुबे उर्फ गोलू पुत्र सुरेश दुबे कही भागने की फिराक में जरहा मंदिर के पास खड़ा है बिना देरी किए प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह हमराहियों आरक्षीआशीष यादव व शनिदेव वर्मा के साथ बताए जगह पर पहुंच गए और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया । गुरुवार को संबंधित धारा 363,376,506भादवि व 3/4 पास्को एक्ट में चालान कर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal