45 युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

45 युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया

एसआईआईसी द्वारा अब तक 3000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर विदेश में नौकरी के लिए भेजा जा चुका है वाराणसी। स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एसआईआईसी) जो कि एन.एस.डी.सी. इंटरनेशनल के तत्वाधान में कार्य कर रहा है, जिसके माध्यम से कुशल युवाओं को ए सी टेक्निशन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रीशियन, आई टी, प्लम्बर, सिक्योरिटी गार्ड एवं हेल्पर इत्यादि ट्रेड में निशुल्क आवासीय ट्रेनिंग दे कर अंतराष्ट्रीय नियोक्ताओं से जोड़कर विदेश में रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 3000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर विदेश में नौकरी के लिए भेजा जा चुका है। आज बुधवार को SIIC के द्वारा दुबई में नौकरी हेतु चयनित 45 युवाओं को संजीवा सिंह- निदेशक एवं CFO NSDC इंटरनेशनल, सीता शर्मा कौशल विकास मंत्रालय तथा के एम सिंह संयुक्त निदेशक, आई टी आई, वाराणसी मंडल द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक - NSDC इंटरनेशनल अजय कुमार रैना एवं अरुण कुमार यादव, प्राचार्य, राजकीय आई टी आई, करौंदी के द्वारा उम्मीदवारों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। ये सभी 45 उम्मीदवार 18 मई को वाराणसी अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होंगे। साथ ही राजकीय आई टी आई करौंदी में चल रहे मारुती सुजुकी की प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने आये 250 से भी ज्यादा उम्मीदवारों को SIIC में विदेश हेतु चल रहे प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर NSDC इंटरनेशनल की ओर से शाहिना कुरैशी, हिमांशी शेखावत, अमित कुमार, हिमांशु कौशिक आदि मौजूद रहे।

Translate »