सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।संत कंवर राम सिन्धी युवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिन्धी प्रीमियर लीग डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ 19 मई से लल्लापुरा स्कूल के मैदान में आयोजित है, जो की 21 मई तक चलेगा, जिसमें वाराणसी के अलावा तीन टीमें बाहर से भी (अयोध्या, गोरखपुर एवं मऊ) प्रतिभाग करेंगी। कुल 16 टीमों का यह टूर्नामेंट 21 मई को पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त होगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी टीमें रंगीन पोशाकों से सुसज्जित होंगी, जिसमें सभी टीम व खिलाड़ियों के नाम अंकित होंगे, सभी मैच अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर सम्पन्न कराये जाएंगे। इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक सुविधा साड़ी है। इस डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ 19 मई को शाम 5 बजे होंगा । जिसमें प्रथम दिवस 19 मई को मुख्य अतिथि के रूप में मा. विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी ने, व 20 मई को मा. राज्य मंत्री श्री दया शंकर मिश्र जी ने एवं अंतिम दिन 21 मई को मा. महापौर श्री अशोक तिवारी जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष दीपक वासवानी, सचिव मनोज मुर्झानी, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा सहित टूर्नामेंट के चेयरमैन दिलीप आहूजा व सुनील वध्या उपस्थित रहें ।