सर्वेश कुमार/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के आदेशानुशार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के कुशल निर्देशन में आज मंगलवार को ऑपरेशन मुक्ति, बचपन बचाओ आंदोलन, के तहत बालश्रम, मानव तस्करी रोधी इकाई द्वारा घोरावल व शाहगंज मार्केट में होटलों, ढाबों, दुकानों, बस स्टैण्ड आदि में चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान कुल 09 नाबालिग बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए जिसपर बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित मालिकों

से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया जा सका । उक्त बच्चे प्रथम दृष्टया नाबालिक प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए इनके नियोक्ताओं को श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण नोट जारी किया गया । तथा मालिको को हिदायद दी गयी कि किसी भी दशा मे बाल श्रम न कराये तथा उक्त के सम्बंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है । इस दौरान श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी रॉबर्ट्सगंज सुयश पाण्डेय, महिला शक्ति केन्द्र से ब्लाक नोडल साधना मिश्रा, बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उ0नि0 हरिदत्त पाण्डेय, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव , आरक्षी अमन द्विवेदी उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal