सोनभद्र।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित चौदह सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर कार्यकर्ता 14 अप्रैल डा भीमराव अम्बेडकर जयंती से “आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ, रोजगार बचाओ और देश बचाओ के नारे को लेकर जन जागरण अभियान के तहत

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 14 मई तक पद यात्रा किए। सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना/ प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को रोकने के लिए तत्काल प्रभावकारी कदम उठाया जाए और सार्वजनिक क्षेत्रों के किए जा रहे निजीकरण को रोका जाए।
अतिवृष्टि अथवा सूखे से प्रभावित किसानों को यथोचित मुआवजा रुपए – 2000 प्रति एकड़ की दर से तत्काल दिलाया जाए और किसानों के लिए खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराते हुए सहकारी समितियों को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए।
महिला पहलवानों के यौन शौषण के मामले में कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं ग्रामीण विकास पर कटौती किए गए बजट को जनहित में तत्काल बढ़ाया जाय । मनरेगा में काम की मांग को देखते हुए देश में 2 लाख करोड़ रुपए की आवश्यकता है! मनरेगा में पिछले बजट के सापेक्ष केवल 60 हजार करोड़ रुपए ही आवंटित किया गया है मनरेगा के बजट को अविलंब बढ़ाया जाय, इतना ही नहीं इसके अलावा सोनभद्र के आदिवासियों, वनवासियों के हितों के संबंधित कई अन्य मांगे भी की गए हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाकपा के जिला सचिव डॉ आर के शर्मा, देव कुमार विश्वकर्मा (सह सचिव ) , बसावन गुप्ता, अमरनाथ सूर्य, सिया राम, पप्पू भारती, मैनेजर गुप्ता, तारकेश्वर, जगरनाथ बैगा, रामजी बैगा, कुंजबिहारी बैगा , पप्पू बैठा व बबलू तिवारी आदि उपस्थित रहे।