श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जतारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरियाव भवानी गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का प्रवचन कथा परम पूज्य संत श्री 108 हरिदास जी महाराज ऋषिकेश हरिद्वार के मुखारविंद से सुनने का अवसर पाकर अपने जीवन को कृतार्थ करने का अवसर क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। श्री महाराज ने कथा में बताया कि सुखदेव जी राजा परीक्षित से कहते हैं सुखदेव सातवें दिन आप की मृत्यु हो
जाएगी तब राजा परीक्षित अपनी मृत्यु से भयभीत होकर सुकदेव जी के चरणों में गिरते हैं तब सुखदेव ने कहा परिक्षित, वह तुम स्वयं हो। इस मल मूत्र की कोठरी देह में तुम्हारी आत्मा की अवधि पूरी हो गई। अब इसे दूसरे लोग जाना है पर तुम झंझट फैला रहे हो क्या यह उचित है यह सुनकर परीक्षित ने मृत्यु के भय को भुलाते हुए मानसिक रूप से निरवाण की तैयारी कर ली और अंतिम दिन का कथा श्रवण पूरे मन से किया। इसके बाद महात्मा हरिदास जी महाराज ने कथा में बताया कि मनुष्य को अपने जीवन में हमेशा प्रभु के समीप रहते हुए जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। इस मौके क्षेत्र के श्रोता रमाकांत पांडेय, दयाशंकर देव पांडेय, कृष्ण कांत पांडे, राजकुमार पांडेय, अरुण देव पांडेय आदि लोगों ने कथा सुन कर कथा का आनंद रस प्राप्त किया।