निकाय चुनावों में बीजेपी ने लहराया परचम
नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट भाजपा की झोली में
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। भाजपा की राबर्ट्सगंज नगरपालिका सीट से प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने अपने प्रतिद्वन्दी सपा की उषा सोनकर को 7 हजार के बड़े अंतर से हराया। भाजपा की रूबी प्रसाद को 15639 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की उषा सोनकर को 8052 मत मिले। राबर्ट्सगंज नगरपालिका की सीट एससी (महिला) के
लिये आरक्षित थी जिसमे भाजपा की प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। रूबी प्रसाद ने जीत के बाद समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद दिया उनका कहना था कि नगरपालिका से हाल में ही जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बिजली पानी की समस्या आम है लेकिन शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या अधिक है ऐसे में उनका ध्यान इन समस्याओं के निदान की तरफ रहेगा। इसके अलावा नजूल भूमि, शहर में टॉयलेट की समस्या, पार्कों का नहीं होना आदि
समस्यायें रहीं है। उन्होंने कहा कि अब नगर पालिका उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है इसलिए नगर पालिका के कार्य में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। राबर्ट्सगंज नगर पालिका आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी इसके अलावा 9 नगर पंचायतों में भी भाजपा की स्थिति दमदार रही। चुर्क-गुरमा नगरपंचायत में भाजपा की मीरा यादव, चोपन नगर पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्यासी उस्मान अली, दुद्दी में भाजपा के कमलेश कुमार, पिपरी में भाजपा के दिविजय सिंह के उम्मीदवार विजयी रहे वहीं रेनूकूट में निर्दल ममता सिंह, अनपरा में निर्दल प्रत्यासी, डाला में सपा की फूलमती देवी, ओबरा में सपा की चांदनी, घोरावल में बीएसपी के सूरज श्रीवास्तव विजयी रहे।