मामला एक व्यवसाई से फोन पर फिरौती मांगने वाले अपराधी को धर दबोचने का
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राबर्ट्सगंज से जुड़े व्यापारियों की एक बैठक नगर उपाध्यक्ष रवि जायसवाल के आवास पर नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पुलिस प्रशासन के कार्य संस्कृति पर संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जिले के आला पुलिस कमान के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। गौरतलब हो कि नगर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी व्यवसाई को पिछले दिनों फोन कर उनसे
फिरौती की मांग की गई थी और उन्हें धमकी दी गई थी की ऐसा न करने पर अगला बुधवार नहीं देख पाओगे। इस मामले को जिले के आला पुलिस अधिकारी ने नगर निकाय के चुनाव के अति व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद गंभीरता से लिया और सक्रिय होकर अपराधी के गिरेबान तक पहुंच गई। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की कर्तव्य परायणता वास्तव में सरकार एवं पुलिस प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है । व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की कार्यप्रणाली की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।उन्होंने कहा कि सोनभद्र पुलिस द्वारा किया गया त्वरित कार्रवाई सरकार की मंशा के अनुरूप भयमुक्त वातावरण में व्यापारियों को व्यवसाय करने हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के तत्काल बाद एसओजी पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई और 10 घंटे के अंदर ही सारे मामले का पटाक्षेप कर दिया । श्री शर्मा ने यह भी कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए नजीर बनी हुई है । व्यापारी भयमुक्त वातावरण में काम कर रहा है। सरकार एवं प्रशासन तुष्टीकरण के बजाय सशक्तिकरण पर जोर दे रहा है । श्री शर्मा ने जिले में शांतिपूर्ण स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को घर के अंदर ना ले जाएं यदि आवश्यक ही हो तो पूरी सतर्कता बरतें उसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड आज जरूर अपने पास सुरक्षित रखें जिससे किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस को मदद मिल सके। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि जो भी व्यक्ति आपकी दुकान पर काम कर रहा है उसका पूर्ण विवरण अपने पास रखें एवं उसकी गतिविधियों पर भी ध्यान देते रहे जिससे किसी संदेह होने पर उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, राजेश जयसवाल, चंदन केसरी, जसकीरत सिंह, शरद जायसवाल, प्रशांत जैन, रवि जायसवाल, विनोद जायसवाल, सूर्या जायसवाल, कृष्णा सोनी, टीपू अली रमेश कुमार सिंह दीप सिंह पटेल, सिद्धार्थ सांवरिया, आशीष केसरी अमित केसरी, अमित वर्मा, पंकज कनोडिया, गजेंद्र पाल सिंह, सुनील कुमार, प्रतीक केसरी आदि व्यापारी मौजूद रहे।