
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के बारहवीं के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है। विज्ञान वर्ग में अंकित कुमार – 94%, अख्तर रजा – 92.2% , हर्ष यादव – 91% , रानू – 89% अंक प्राप्त किए हैं; वहीं वाणिज्य वर्ग में अंशिका सिंह — 92.8% , आनन्द देव – 88.2% , हनी सिंह — 87.8% , यस अग्रवाल — 86.2% प्राप्त कर सफलता हासिल किया है। विज्ञान वर्ग में सौ प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग के 96% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि करोना महामारी ने शिक्षा को अत्यंत प्रभावित किया है उसके बावजूद हमारे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal