राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में स्थापित मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर, लिया जायजा
मतगणना कक्षों में आवश्यक प्रबन्ध हेतु संबन्धितो कोे दिये निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में पहुंचकर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की पोलिंग पार्टी रवानगी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज, चुर्क, घुरमा के सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है, कल मतदान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सकुशल संपन्न कराया जाएगा और
संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके अलावा पिंक बूथ आदर्श बूथ की भी व्यवस्था कराई गई है। इतना ही नहीं सभी मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, विद्युत, फर्नीचर की व्यवस्था, शौचालय आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक करें तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ भ्रमण करके सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चेक करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि जो रिजर्व पोलिंग पार्टियां हैं, उनकी हाजिरी अवश्य ले तथा उनके ठहरने की व्यवस्था भी
सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने 13 मई को होने वाले मतगणना के मद्देनजर पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में स्थापित मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने मतगणना कक्षों की सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों के आने-जाने के रास्तों के स्थिति, एजेन्टों के रहने के स्थानों की स्थिति के बारे में उप जिलाधिकारी सदर से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कार्मिकों व प्रत्याशियों के एजेन्टों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, इसके लिए पहले से ही आवश्यक प्रबन्ध कर लिये जायें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार सुनील कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।