ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा ग्राम पंचायत में स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में सत्र 2023 में हाई स्कूल व इंटर में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ-साथ सन क्लब सोसायटी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों ने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2023 में 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त
किए, कॉलेज ने उन सितारों को सम्मानित किया। इन प्रतिभावान छात्रों के माता-पिता को भी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया था। आयोजन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश ने कहा कि अध्यापक नीरज केसरी का यूपीपीसीएस में चयन होने से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है।इसके अलावा मेधावी छात्र व छात्रा अपनी मेहनत व गुरुजनों का मार्गदर्शन से ही आज विद्यालय का नाम ऊंचाई पर पहुंच रहा है और सभी विद्यार्थियों और उनके
अभिभावकों को बधाई दी तथा दसवीं व बारहवीं कक्षा के शानदार परिणाम पर गर्व व्यक्त किया! अध्यापक नीरज केसरी ने कहा कि आज हमें गर्व हो रहा है कि मैं इस विद्यालय में बीते 5 वर्षों से बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा हूं। बीते दिनों में हमने विद्यालय में अध्ययन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को सही मार्ग दिखाने का काम किया है। विद्यालय में तैनात समस्त गुरुजनों के द्वारा छात्र-छात्राओं का भविष्य सुधारने में अहम योगदान है जिसका प्रतिफल बीते हाई स्कूल के सत्र में रितिक यादव पुत्र अशोक यादव ने 545, अंशिका कुमारी पुत्री सत्येंद्र चौबे 532, सृष्टि कुमारी पुत्री संजय गुप्ता 530, चंदन कुमार पुत्र विजय पासवान 523, ब्यूटी कुमारी पुत्री अरविंद गुप्ता 485,गीता कुमारी पुत्री संतोष चौधरी 484, सुचित्रा कुमारी पुत्री सुनील चंद्रवंशी 482, विशाल कुमार पुत्र देवचरण 482 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही इंटर में सनी कुमार पुत्र दयाशंकर 369, जागृति यादव पुत्री अशोक यादव 358, छोटी कुमारी पुत्री मुरली प्रसाद 330 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह का संचालन अध्यापक राजेश कुमार व तिवारी ने किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रों, शिक्षकों के प्रयास व अभिभावकों के सहयोग की सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल जीवन की कामना की। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक नंदकिशोर सिंह, जिलाजीत चौरसिया, अनिल कुमार विश्वकर्मा, उदित नारायण, चंदन कुमार, दिनेश मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार दुबे, अखिलेश कुमार दुबे, विजय नारायण यादव, अलगू सिंह, सीतांशु सेखर कुशवाहा सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।