अवैध गांजा व बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों को नियंत्रित करने हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना पन्नूगंज प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पन्नूगंज पुलिस द्वारा रविवार को बेलखुरी मोड़ पर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अपराधी व नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में रखा 5 किलो 5सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा सहित दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। बताते हैं कि पन्नूगंज एसएचओ को मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ लेकर बेचने की फिराक में दो व्यक्ति बेलखुरी मोड़ से आने वाले हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंच कर पन्नूगंज पुलिस द्वारा रविवार को गांजा व मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसे संबंधित धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 78 /2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया और मादक पदार्थ विक्रेताओं को न्यायालय चालान कर दिया गया। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मादक पदार्थों को बिहार से कम दामों में खरीदकर अधिक दाम में धन कमाने के उद्देश्य से बेचते हैं आज हम लोग गांजा बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। हम लोग पूर्व में भी थाना रावर्ट्सगंज,पन्नूगंज से जेल जा चुके हैं। पकड़े गए अभियुक्त सैफ खां पुत्र स्वर्गीय महमूद खां निवासी हर्ष नगर थाना रावटर्सगंज, सोनभद्र और शंकर पुत्र शिवधारी निवासी कुरा कलां थाना पन्नूगंज, सोनभद्र को पुलिस ने चालान कर दिया। इस मौके पर मौजूद मनोज ठाकुर प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज, उपनिरीक्षक मोहम्मद एस खां, आत्माराम यादव ,फुल बदन यादव, हेड कांस्टेबल अनिलेश कुमार सिंह ,मोहम्मद इस्लाम, अनुराग वर्मा, फिरोज अहमद, आदि पुलिस टीम मौजूद रही।

Translate »