105 महिला, पुरुष बच्चे हुए लाभांवित
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निःशुल्क 105 महिला पुरुष बच्चों को दवा वितरण किया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से चलाया जा रहा ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ जागरूकता अभियान के तहत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में जिला चिकित्सालय से आये अनुभवी चिकित्सकों देख रेख में

महिला पुरुष बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात दवा वितरण किया गया। इसी क्रम में स्थानीय गुलाब चन्द्रा नारद, रामबचन, मुन्नी लाल, मुलचंद जयसवाल संजय गुप्ता, कृष्ण कुमार इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र में 15 ग्राम सभाएं समायोजित हैं। जिनके इलाज के लिए एक मात्र सलखन में स्वास्थ केन्द्र हैं जो एक डाक्टर सप्ताह में मात्र दो दिन ही बैठते हैं शेष दिन एक ही डाक्टर दो दिन जिला

चिकित्सालय और दो दिन केकराही स्वास्थ्य केंद्र में बैठने से शेष अन्य दिन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में डाक्टर न बैठने से पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह महिला पुरुष बच्चे झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फंसकर शोषण के शिकार होते हैं। क्षेत्रिय ग्रामीण प्रबुद्ध व्यक्तियों ने जिलाधिकारी एवं जिला चिकित्सा अधिकारी से अविलंब स्थाई रूप से डाक्टर नियुक्ति की मांग किया है जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। उक्त अवसर पर मुख्य रूप डाक्टर सुभम त्रिपाठी, डाक्टर रेनू सिंह, रवि कुमार, अखिलेश राय तारा देवी, सरिता संयुक्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal