ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरतीडोलवा, केवाल,मेदनीखाड में प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण हर घर जल नल योजना के तहत कराए जा रहे पानी टंकी व टंकी से बिछाए जा रहे पाइपलाइन में काम करा रहे ठेकेदारों के द्वारा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करने से आक्रोशित मजदूरों ने आज धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास जोरदार प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ मजदूरी का भुगतान करो भुगतान करो के नारे लगाए
तथा भुगतान से संबंधित एक प्रार्थना पत्र थाने को दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित धरती डोलवा ग्राम पंचायत में हर घर नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के पास आज अमरेश भारती के अगुवाई में दर्जनों मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर अमरेश भारती ने कहा कि हम मजदूरों से ठेकेदार के द्वारा काम करा करके मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि वर्तमान समय में सभी मजदूरों के पास शादी विवाह व लगन के मद्देनजर पैसे की सख्त आवश्यकता है। ग्राम पंचायत काचन थाना म्योरपुर निवासी ठेकेदार अबरार हुसैन के द्वारा मजदूरों से बीते कई माह से लगातार मजदूरी कराया गया है आवश्यकता पर मजदूरों के द्वारा मजदूरी मांगने पर टालमटोल किया जा रहा है उक्त पानी टंकी व पाइप लाइन में लगभग 40 मजदूर कई ग्राम पंचायत बुटबेढवा, सलैयाडीह, मूडिसेमर, मेदनीखाड, धूमा के मजदूरों से लगातार काम करते चले आए हैं मजदूरी का भुगतान नहीं कराए जाने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी समेत आवश्यकता की चीजें की खरीदारी नहीं कराए जाने से बिलबिलाए मजदूरों ने आज पानी टंकी के पास ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं अगर एक सप्ताह के अंदर ठेकेदार के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं कराया जाता है तो हम सभी मजदूर निर्माणाधीन पानी टंकी व पाइप लाइन का काम नहीं करेंगे तथा दूसरे मजदूरों को भी नहीं कराने देंगे। इस दौरान मजदूरी का भुगतान करो भुगतान करो कि जोरदार नारे लगा रहे थे। मौके पर मजदूरों में प्रदीप कुमार, राजू कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, विकास, पवन, मनोज, दिलीप, सूर्य देव सहित दर्जनों मजदूर मौजूद थे।
वही ठेकेदार इबरार हुसैन ने सेल फोन पर कहा कि जब तक कंपनी से पेमेंट नहीं आ जाता है तब तक भुगतान होने में देरी अवश्य होगी पेमेंट आने के बाद तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा।